विदेशी मेहमान को मायूस देख पिघला दिल, NMRC ने दी मेट्रो में बियर ले जाने की अनुमति

इंग्लैंड निवासी डेविड थॉमसन घूमने दिल्ली आए थे। एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन पर स्कैनर से उनका बैग जैसे ही गुजरा तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। बैग में बियर की बोतल रखी हुई थी।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 09:34 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:54 PM (IST)
विदेशी मेहमान को मायूस देख पिघला दिल, NMRC ने दी मेट्रो में बियर ले जाने की अनुमति
विदेशी मेहमान को मायूस देख पिघला दिल, NMRC ने दी मेट्रो में बियर ले जाने की अनुमति
नोएडा [अर्पित त्रिपाठी]। एक्वा लाइन (नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो) पर सुरक्षा कर्मियों ने विदेशी मेहमान को बियर छोड़कर सफर करने के लिए कहा। इसके बाद उसे मायूस देख नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के कर्मियों ने विशेष अनुमति दे दी। एक्वा लाइन मेट्रो में सवार होने के लिए दिल्ली-एनसीआर के निवासी ही नहीं, बल्कि विदेशी मेहमान भी काफी उत्सुक हैं।

दरअसल, इंग्लैंड निवासी डेविड थॉमसन घूमने दिल्ली आए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो चलने लगी है। वे इस पर सफर के लिए नोएडा सेक्टर 51 पहुंचे। यहां एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन पर स्कैनर से उनका बैग जैसे ही गुजरा तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। बैग में बियर की बोतल रखी हुई थी। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि एक्वा लाइन के नियमों के मुताबिक मदिरा नहीं ले जा सकते। इससे वह काफी मायूस हो गए। इसके बाद विशेष अनुमति देकर सुरक्षा कर्मियों ने उसे बियर लेकर जाने दिया। 

chat bot
आपका साथी