दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर मॉनिटरिंग कमेटी के साथ सर्वदलीय बैठक आज

इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 11:13 AM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 11:13 AM (IST)
दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर मॉनिटरिंग कमेटी के साथ सर्वदलीय बैठक आज
दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर मॉनिटरिंग कमेटी के साथ सर्वदलीय बैठक आज
style="text-align: justify;">नई दिल्ली (जेएनए)। राजधानी में चल रही सीलिंग के मुद्दे पर बुधवार को मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दिल्ली सचिवालय में चर्चा करेंगे। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीलिंग के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

बैठक में मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे। अन्य सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।

भाजपा ने भी इस बार शामिल होने के लिए हामी भर दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बैठक में चर्चा के जरिए समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।

chat bot
आपका साथी