Delhi NCR Pollution 2019: दिल्ली में AQI के स्तर में इजाफा, गाजियाबाद में 400 के पार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 401 पहुंच गया। दिल्ली में भी कमोबेश ऐसे ही हालात हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:09 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 09:09 AM (IST)
Delhi NCR Pollution 2019:  दिल्ली में AQI के स्तर में इजाफा, गाजियाबाद में 400 के पार
Delhi NCR Pollution 2019: दिल्ली में AQI के स्तर में इजाफा, गाजियाबाद में 400 के पार

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली के साथ-साथ इससे सटे एनसीआर के इलाकों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, सोनीपत और गाजियाबाद में एक बार फिर लगातार प्रदूषण को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 401 पहुंच गया। दिल्ली में भी कमोबेश ऐसे ही हालात हैं।

छठे दिन भी बहुत खराब श्रेणी में रही हवा

सोमवार को लगातार छठे दिन दिल्ली एनसीआर को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली। सभी जगह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 300 से ऊपर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि रविवार के मुकाबले यह आंशिक रूप से कम रहा। सफर और मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से मौसम करवट लेगा तो बृहस्पतिवार से हवा के स्तर में सुधार होने के आसार हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सोमवार को दिल्ली का एक्यूआइ 343 रहा। एनसीआर के अन्य शहरों में गाजियाबाद का 391, ग्रेटर नोएडा का 370, गुरुग्राम का 335 और नोएडा का 372 दर्ज किया गया। पराली के धुएं का असर सोमवार को भी नहीं के बराबर रहा। सफर के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदूषण की ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी