Air India Pee Gate: पीड़िता ने आरोपी के दावों को बताया झूठा, कहा-'लगा रहे हैं गलत आरोप'

एयर इंडिया फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा के दावों को पड़िता ने झूठा बताया है। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि आरोपी उत्पीड़न के इरादे से ऐसे झूठे आरोप और अफवाह फैला रहा है।

By Swati SinghEdited By: Publish:Sat, 14 Jan 2023 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2023 04:14 PM (IST)
Air India Pee Gate: पीड़िता ने आरोपी के दावों को बताया झूठा, कहा-'लगा रहे हैं गलत आरोप'
एयर इंडिया फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा का दावा

नई दिल्ली, (एएनआई)। एयर इंडिया फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने अब एक नया दावा किया है। आरोपी ने कोर्ट में पेशी के दौरान चौंकाने वला यू-टर्न लिया है। दरअसल, आरोपी ने कोर्ट में अपने वकील के जरिए ये दावा किया है कि "महिला ने अपने ऊपर खुद ही पेशाब कर लिया था, क्योंकि वो एक ऐसी बीमारी से पीड़ित है, जो ज्यादातर कथक डांसर को होती है।"

आरोपी शंकर मिश्रा के इस दावे पर अब शिकायतकर्ता ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी मिश्रा ने पीड़ित को और परेशान करने के इरादे से गलत सूचना और झूठ फैलाने का अभियान शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आरी जैसे हथियार से किए गए थे श्रद्धा के शव के टुकड़े, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

झूठ फैला रहा आरोपी

अपने बयान में शिकायतकर्ता ने कहा कि "आरोपी ने किए गए घृणित कृत के लिए न ही माफी मांगी और न ही पाश्चाताप किया, बल्कि पीड़ित को और अधिक परेशान करने के इरादे से गलत सूचना और झूठ फैलाने का अभियान चलाया है।"

बयान में शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि "कहने की जरूरत नहीं है, लगाए गए ये आरोप पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं और उनकी प्रकृति से ही अपमानजनक हैं। पहले कही गई बातों के उलट आरोपी ने जो आरोप अब लगाए हैं वो भी पूरी तरह से विरोधाभासी हैं।"

किसी के साथ न हो ऐसी घटना

जारी किए गए बयान में आगे कहा गया है कि 'पीड़िता का प्रयास यह सुनिश्चित करने का रहा है कि जरुरी परिवर्तन किए जाएं ताकि किसी भी व्यक्ति को उस भयानक अनुभव से न गुजरना पड़े जिसे पीड़ित ने झेला है।'

शिकायतकर्ता ने अपने वकील अंकुर महेंद्रो के माध्यम से कहा कि 'हमें यह पता चला है कि अदालत की सुनवाई के दौरान आरोपी की ओर से कुछ अपमानजनक आरोप लगाए गए हैं।'

आरोपी ने किया था ये दावा

शुक्रवार को आरोपी शंकर मिश्रा सुनवाई के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश हुआ था। सुनवाई के दौरान शुक्रवार को आरोपी ने वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता के माध्यम से कहा, "शिकायतकर्ता महिला की सीट ब्लॉक कर दी गई थी। प्लेन में ऐसी व्यवस्था है कि कोई भी उनकी सीट पर नहीं जा सकता था। मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था। महिला को असंयमिता की समस्या है जिसके चलते महिला ने खुद पर पेशाब किया था। वह एक कथक डांसर हैं, 80 फीसदी कथक डांसर्स को यह समस्या होती है।"

सत्र अदालत ने बाद में दिल्ली पुलिस को जरूरत पड़ने पर नए आधार के साथ आरोपी की पुलिस रिमांड लेने की छूट दी। अगर दिल्ली पुलिस आरोपी को नए आधार पर रिमांड पर लेना चाहती है तो उसे मजिस्ट्रेट कोर्ट का फिर से दरवाजा खटखटाने की छूट है। गौरतलब है कि 7 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

बेल हुई थी खारिज

11 जनवरी, 2023 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा कि "शिकायतकर्ता पर किया गया आरोपी का कथित कृत्य घोर घिनौना है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने कहा, ''कथित कृत्य अपने आप में किसी भी महिला की मर्यादा भंग करने के लिए पर्याप्त है।

आरोपों के अनुसार, आरोपी स्वेच्छा से नशे में था और उसने उड़ान के दौरान शराब का सेवन किया था। कोर्ट ने कहा कि कथित कृत्य अपने आप में प्रथम दृष्टया आरोपी की मंशा को दर्शाता है।

कोर्ट ने आगे कहा था कि, "यह भी रिकॉर्ड में आया है कि आरोपी ने पीड़िता से संपर्क करने की कोशिश की है और आरोपी द्वारा गवाहों को प्रभावित करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, जांच अधिकारी (IO) की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य गवाहों से पूछताछ की जानी बाकी है और जांच बहुत गंभार चरण में है।"

यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari: नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, 10 मिनट में आए दो कॉल; जांच जारी

क्या था पूरा मामला

आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था। महिला ने इसकी शिकायत एयर इंडिया से की।

इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं।

शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने 6 जनवरी, 2023 को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने के आरोपी मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo)ने नौकरी से निकाल दिया। बता दें कि ये कंपनी कैलिफ़ोर्निया में स्थित है।

अपनी जमानत याचिका में शंकर मिश्रा ने कहा कि वह जांच के दौरान पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं। उसने कहा कि वह भविष्य में भी पुलिस के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे और जांच में किसी भी हर तरह से सहयोग देंगे। अपराध स्थल यानी विमान पहले ही खराब हो चुका है।

chat bot
आपका साथी