DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर टली परास्नातक दाखिले की आवेदन तिथि

दिल्ली विश्वविद्यालय में सात जून से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया अब 12 जून से शुरू होने की संभावना है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jun 2017 05:36 PM (IST)
DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर टली परास्नातक दाखिले की आवेदन तिथि
DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर टली परास्नातक दाखिले की आवेदन तिथि

नई दिल्ली [जेएनएन] दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक, एमफिल व पीएचडी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख फिर टल गई है। सात जून से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया अब 12 जून से शुरू होने की संभावना है।

डीयू प्रशासन ने इसके पीछे तकनीकी कारण बताया है। पहले प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दिल्ली सहित पांच अन्य केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता, गुवाहाटी और नागपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक या दो केंद्र और बढ़ाए जा सकते हैं। डीयू की स्थायी समिति के सदस्यों की मांग है कि पटना में भी परीक्षा केंद्र हो, लेकिन प्रशासन ने अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। 

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, मध्य भारत में 100% बारिश का अनुमान

chat bot
आपका साथी