बिना रजिस्ट्री कराए प्लैट्स का पजेशन देने वाले 31 बिल्डरों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई

आरोप है कि फ्लैट बेचने के बाद बिल्डर कंपनियों ने अपना मुनाफा तो कमा लिया लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की प्राप्ति नहीं हुई।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 11:00 AM (IST)
बिना रजिस्ट्री कराए प्लैट्स का पजेशन देने वाले 31 बिल्डरों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
बिना रजिस्ट्री कराए प्लैट्स का पजेशन देने वाले 31 बिल्डरों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई

नोएडा, जेएनएन। बिना रजिस्ट्री कराए फ्लैटों पर कब्जा देने वाले 31 बिल्डरों के खिलाफ जिला प्रशासन गैंगस्टर की कार्रवाई करेगा। जिला प्रशासन ने पूर्व में इन बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। गैंगस्टर की कार्रवाई का आदेश जिलाधिकारी बीएन सिंह ने दिया है। आदेश के बाद निबंधन विभाग बिल्डरों की सूची तैयार कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।

बिल्डरों की मनमानी पिछले लंबे समय से चल रही है। बिल्डरों ने अपना फायदा तो देखा लेकिन सरकार का नहीं। फ्लैट बेचने के बाद अपना मुनाफा तो कमा लिया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की प्राप्ति नहीं हुई। जिला प्रशासन द्वारा लगातार नोटिस देने के बाद भी बिल्डरों ने रजिस्ट्री नहीं कराई।

कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मैसर्स लाजिक्स, मैसर्स आम्रपाली मैसर्स सनवर्ड, मैसर्स एसोटेक, मैसर्स डिवाइन, मैसर्स इकोटेक, मैसर्स स्कायर, मैसर्स महालक्ष्मी सहित अन्य बिल्डरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी