यू स्पेशल बस चलाने की मांग को लेकर ABVP का दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन

यू स्पेशल बस बस चलाने की मांग को लेकर सोमवार को एबीवीपी के छात्रों ने दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन किया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 04:46 PM (IST)
यू स्पेशल बस चलाने की मांग को लेकर ABVP का  दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन
यू स्पेशल बस चलाने की मांग को लेकर ABVP का दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन

दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यू स्पेशल बस बस चलाने की मांग को लेकर सोमवार को एबीवीपी के छात्रों ने दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन छात्र नहीं रुके और नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छात्रों की मांगें जल्द से जल्द मानी जाए।

प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने इनको जबरन हटाने का प्रयास भी किया।

दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की ओर से विशेष बसें चलाई जाती थीं, जिन्हें यू स्पेशल बस के नाम से जाना जाता था। दिल्ली देहात से भी यू स्पेशल बसें डीयू के लिए चलती थीं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं को कॉलेज पहुंचने में काफी सुविधा मिलती थी, लेकिन ढाई साल से यह बस सेवा पूरी तरह से ठप है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी व उनके अभिभावक यू स्पेशल बस सेवा दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

इन जगहों से चलती थी यू स्पेशल बसें
पहले नरेला के लामपुर बॉर्डर से मोरिस नगर, नरेला से मोरिस नगर, नांगलोई वाया नरेला, अलीपुर श्रद्धानंद कॉलेज तक के लिए यू स्पेशल बसें चलती थी। इन बसों के कारण कई गांवों के बच्चों को डीयू तक पहुंचने में आसानी होती थी। डीटीसी इन बसों को सुबह 8 बजे व वापसी में दोपहर 2 बजे चलती थी, लेकिन अब इन बसों का परिचालन बंद है।

chat bot
आपका साथी