आंधी-तूफान आने से पहले ही दिल्ली में गिरी चार मंजिला इमारत, सात घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा

वहीं, दिल्ली में तेज आंधी के मद्देनजर दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 09:16 AM (IST)
आंधी-तूफान आने से पहले ही दिल्ली में गिरी चार मंजिला इमारत, सात घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा
आंधी-तूफान आने से पहले ही दिल्ली में गिरी चार मंजिला इमारत, सात घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा

नई दिल्ली (जेएनएन)। एक ओर जहां मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी जिलों में तलाशी और बचाव दलों को मुस्तैद कर दिया है, वही इससे पहले ही एक बुरी खबर आई।

सोमवार शाम को दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के गुजरांवाला टाउन में एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई। मलबे के नीचे 8 से 10 लोग दब गए, जिन्हें निकालने के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि इनमें से सात घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को शाम 5:24 मिनट पर इस हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर 4 से 5 गाड़ियां भेज दी गईं। मौके पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया।

वहीं, समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह इमारत एक बैंक्वेट हॉल बताई जा रही है, जो निर्माणाधीन थी। जिस समय यह हादसा हुए, उस दौरान बड़ी संख्या में यहां मजदूर कार्यरत थे। 

इससे पहले दिल्ली में तेज आंधी के मद्देनजर दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं और जल तथा विद्युत विभाग से भी कहा है कि वह अपनी टीमों को तैनात रखें। जानकारी के मुताबिक, सभी जिले और उप जिलों में तलाशी और राहत टीमों को मुस्तैद रखा गया है। 

वहीं जानकारी सामने आ रही है कि कई राज्यों में जिस आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी उसकी शुरुआत हो चुकी है। इस कड़ी में राजस्थान में इस तूफान ने बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों से प्रवेश किया है।

chat bot
आपका साथी