दिल्ली में नकली शिक्षा बोर्ड का हुआ पर्दाफाश, 15000 फर्जी डिग्री भी बरामद

पुलिस ने शिकायतों को संज्ञान लेते हुए छह शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 08 Dec 2017 09:57 AM (IST) Updated:Fri, 08 Dec 2017 02:02 PM (IST)
दिल्ली में नकली शिक्षा बोर्ड का हुआ पर्दाफाश, 15000 फर्जी डिग्री भी बरामद
दिल्ली में नकली शिक्षा बोर्ड का हुआ पर्दाफाश, 15000 फर्जी डिग्री भी बरामद

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की राजधानी दिल्ली में काफी समय से चल रहे नकली शिक्षा बोर्ड का पर्दाफाश हुआ है, जो भोले-भाले लोगों को शिक्षा के नाम पर असली डिग्री के नाम पर नकली डिग्री प्रदान करते थे। पुलिस के इस खुलासे के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

A fake education board running in the name of Board of Higher Secondary Education Delhi, busted. 6 persons including the chairman Shiv Prasad Pandey arrested. 15k fake marksheets of 17 different board/universities, rubber stamp, printer, computer etc recovered:DCP Shahdara #Delhi— ANI (@ANI) December 8, 2017

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली में बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली के नाम से नकली एजुकेशन बोर्ड काफी दिनों से चल रहा था। इस बाबत पुलिस को भी लगातार शिकायत मिल रही थी।

पुलिस ने शिकायतों को संज्ञान लेते हुए छह शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इन छह लोगों में नकली एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन शिव प्रसाद पांडेय भी शामिल हैं।

डीसीपी शाहदरा के मुताबिक,  पुलिस ने छापा मारकर 15000 मार्कशीट भी बरामद की हैं, जो अलग-अलग बोर्ड से संबंधित हैं। इसके अलावा छापे में पुलिस ने रबर स्टैंप, प्रिंटर, कंप्यूटर आदि भी बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी