यूपी में 70 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म, उसने बोला भी था- 'बेटा मैं तुम्हारी मां समान हूं, रहम करो...'

पीड़िता के बेटे का आरोप है कि पुलिस ने करीब 6 घंटे तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 01:11 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 02:33 PM (IST)
यूपी में 70 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म, उसने बोला भी था- 'बेटा मैं तुम्हारी मां समान हूं, रहम करो...'
यूपी में 70 साल की बुजुर्ग से दुष्कर्म, उसने बोला भी था- 'बेटा मैं तुम्हारी मां समान हूं, रहम करो...'

नोएडा (जेएनएन)। 'बेटा मैं तुम्हारी मां के समान हूं, रहम करो...' यह गुहार एक 70 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने तब लगाई जब एक दरिंदा घर में लूटपाट के बाद बुजुर्ग महिला की अस्मत को तार तार कर रहा था। मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। शुक्रवार को दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिनदहाड़े लूट के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने शिकायत दनकौर कोतवाली में की। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार पिछले कई साल से रह रहा है। शुक्रवार दोपहर बुजुर्ग महिला व उसकी बहू घर में अकेली थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक उनके घर पर आए। दोनों महिलाओं को बातचीत में फंसाकर किसी तरह घर के अंदर घुस गए।

घर मे घुसते ही बदमाशों ने दोनों पीड़िताओं पर तमंचा तान दिया और घर मे रखे पैसे व जेवरात निकलवा लिए। आरोप है कि जब 70 वर्षीय बुजुर्ग पीड़िता ने इसका विरोध किया तो एक आरोपित उसे अलग कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बुजुर्ग महिला ने आरोपित से मां की उम्र का होने का हवाला देकर हाथ जोड़े, लेकिन बदमाश का दिल नहीं पसीजा। घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपित फरार हो गए। बाद में पीड़िताओं द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि पीड़िता की बहू का कुछ दिन पहले ही प्रसव हुआ था। पीड़िता के बेटे का आरोप है कि पुलिस ने करीब 6 घंटे तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। घटना के करीब सात घंटे बाद पीड़िता को जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

क्षेत्रधिकारी द्वितीय पीयूष कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुट गई है।

chat bot
आपका साथी