Delhi News: दिल्ली में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले कारोबारी के कर्मचारी से 34 लाख रुपये की लूट

पंजाबी बस्ती इलाके में रहने वाले कारोबारी विजय कुमार के साथ लूट की यह घटना हुई है। बदमाश बृहस्पतिवार की रात को कारोबारी के कर्मचारी से बाइक सवार तीन बदमाशों 34 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

By Jp YadavEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2022 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2022 08:58 AM (IST)
Delhi News: दिल्ली में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले कारोबारी के कर्मचारी से 34 लाख रुपये की लूट
Delhi News: दिल्ली में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले कारोबारी के कर्मचारी से 34 लाख की लूट

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है। यही वजह है कि अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली के एक थाने में एक युवक ने पांच पुलिसवालों समेत छह लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया था।

इस बीच ताजा मामले में बृहस्पतिवार रात मनी ट्रांसफर का काम करने वाले कारोबारी के कर्मचारी से बाइक सवार तीन बदमाशों 34 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने कर्मचारी की स्कूटी को अपनी बाइक से टक्कर मार कर गिरा दिया, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना अपने मालिक और पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस कर्मचारी से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का पता लगा रही है।

कारोबारी विजय कुमार परिवार के साथ पंजाबी बस्ती इलाके में रहते हैं। इनका दयाबस्ती इलाके में मनी ट्रांसफर का कारोबार है। विक्की गुप्ता नामक युवक इनके पास कैश कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता है।

बृहस्पतिवार शाम को विजय ने विक्की को आनंद पर्वत इलाके में एक पार्टी के पास से पेमेंट लाने के लिए कहा। विक्की अपनी स्कूटी से अकेला ही पेमेंट लेने चला गया। वहां से नकदी लेकर वह दयाबस्ती के लिए निकला।

इस बीच सराय रोहिल्ला फ्लाईओवर के नजदीक बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। विक्की स्कूटी समेत गिर गया। इस दौरान एक बदमाश ने उसका बैग जबरन छीन लिया। बाद में तीनों बदमाश फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस विक्की से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी