Accident in Delhi : ट्रक ने मारी कार में टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ओखला फेज-1 में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर हालत में आइसीयू में भर्ती है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 07:40 AM (IST)
Accident in Delhi : ट्रक ने मारी कार में टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Accident in Delhi : ट्रक ने मारी कार में टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Accident in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ओखला फेज-1 में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर हालत में आइसीयू में भर्ती है। मृतक अरूप सरकार (35), सुशंकर राय (42) और सिद्धार्थ राय (35) एक ही परिवार के थे। अरूप सरकार, सुशंकर और सिद्धार्थ के जीजा थे। हादसे में सिद्धार्थ राय के दोस्त रूपम मंडल (43) गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है। ओखला थाना पुलिस ने यूपी के मैनपुरी निवासी ट्रक चालक राम रतन (32) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

कार मालिक की भी गई जान

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि कार मालिक अरूप सरकार थे। वह कार को ओला कैब में चलाते थे और यूपी के पीलीभीत जिले के रहने वाले थे। शंकर राय और सिद्धार्थ राय भाई थे। सिद्धार्थ भी ओला कंपनी में कैब चलाते थे। सुशंकर राय मध्य प्रदेश में रहते थे और दिल्ली अपने जीजा व भाई से मिलने आए थे।

घर से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा

सिद्धार्थ इंदिरा कल्याण विहार में बी-84 में परिवार समेत रहते थे। घटना के दौरान वे सभी सिद्धार्थ के घर जा रहे थे। घर से महज कुछ दूरी पर ट्रक की टक्कर में तीनों की मौत हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि रात करीब 11 बजे एबी रोड की तरफ से तेज गति में आ रहा 14 टायर वाला ट्रक ओखला फेज-1 की तरफ मुड़ा था। तभी क्राउन प्लाजा की तरफ से ईएसआइ अस्पताल की तरफ जा रही वैगन-आर कार को टक्कर मार दी। ट्रक कार को काफी दूर तक घसीट कर ले गया, जिसमें कार के परखचे उड़ गए।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी