Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना के 1964 नये मामले, जानिए 24 घंटे में कितने लोगों की गई जान

Delhi Corona Updates बृहस्पतिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 1964 मामले समाने आए हैं। उपचार के दौरान 1939 मरीज ठीक हुए हैं और 24 घंटे में कोरोना से करीब आठ लोगों की जान चली गई है।

By Pradeep Kumar ChauhanEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 09:15 PM (IST)
Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना के 1964 नये मामले, जानिए 24 घंटे में कितने लोगों की गई जान
Delhi Corona Updates: दिल्ली में अभी भी 6,826 एक्टिव केस हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Corona Updates: राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना के 1964 नए मामले सामने आए। जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण दर 9.92 से घटकर 9.42 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे में 1939 मरीज ठीक हुए और 20,844 सैंपल की जांच हुई। पिछले 10 दिनों में कोरोना से 78 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अगस्त माह की शुरूआत से ही कोरोना के मामलों में वृद्धि होने से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अगस्त से पहले जहां अस्पतालों में करीब 200 मरीज भर्ती थे तो वहीं अब इनकी संख्या 500 को पार कर गई है। कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित 9417 बेड में से 559 बेड मरीजों से भर चुके हैं। जबकि 8858 बेड खाली हैं। बेड पर भर्ती मरीजों में 20 संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं।

जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 83,459 मामले आ चुके हैं और 78,038 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कुल 198 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 97 मरीजों की मौत इस माह अब तक 18 दिनों में हुई है। वहीं इस माह अब तक कोरोना के कुल 24,827 मामले आ चुके हैं।

मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 6,826 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 539 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 17 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और 184 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 322 से घटकर 313 हो गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 1964 मामले समाने आए हैं। उपचार के दौरान 1939 मरीज ठीक हुए हैं और 24 घंटे में कोरोना से करीब आठ लोगों की जान चली गई है। पॉजिविटी रेट 9.42 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि दिल्ली में अभी भी 6,826 एक्टिव केस हैं।

जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 78,926 मामले आ चुके हैं और 72,831 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कुल 179 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 78 मरीजों की मौत इस माह अब तक 15 दिनों में हुई है। वहीं इस माह अब तक कोरोना के कुल 20,319 मामले आ चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी