नजीब जंग केंद्र सरकार के चमचे : जस्टिस काटजू

दिल्‍ली सरकार एवं उपराज्‍यपाल की जंग में अब जस्टिस काटजू भी कूद गए हैं। लंबी चुप्‍पी के बाद एक बार फ‍िर काटजू ने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग पर हमला बोलते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार के चमचे हैं। उन्‍होंनं कहा कि उपराज्‍यपाल को तत्‍काल पद से हटा देना

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Thu, 28 May 2015 09:44 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 10:05 AM (IST)
नजीब जंग केंद्र सरकार के चमचे :  जस्टिस काटजू

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार एवं उपराज्यपाल की जंग में अब जस्टिस काटजू भी कूद गए हैं। लंबी चुप्पी के बाद एक बार फिर काटजू ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर हमला बोलते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार के चमचे हैं। उन्होंनं कहा कि उपराज्यपाल को तत्काल पद से हटा देना चाहिए।

एक खास साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को स्टैंड एक दम सही है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन लेते हुए कहा कि उपराज्यपाल को तत्काल पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल पूरी तरह से केंद्र की शह पर काम कर रहे है, जो गलत ही नहीं पूरी तरह से असंवैधानिक है। एेसे हालात मे एक निर्वाचित सरकार को काम करना मुश्किल होगा। उनके इस साक्षात्कार के बाद इस लड़ाई में एक नया मोड़ ले लिया है।

chat bot
आपका साथी