खान मार्केट में दूसरे दिन भी जारी रही सीलिंग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मॉनिट¨रग कमेटी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 11:19 PM (IST)
खान मार्केट में दूसरे दिन भी जारी रही सीलिंग
खान मार्केट में दूसरे दिन भी जारी रही सीलिंग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मॉनिट¨रग कमेटी के आदेश पर मंगलवार को भी खान मार्केट में सीलिंग अभियान जारी रखा। सीलिंग दस्ते ने करीब 32 दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें 16 दुकानों के अंदर के अवैध हिस्से को सील किया गया।

एनडीएमसी का सीलिंग दस्ता सुबह 11 बजे खान मार्केट पहुंच गया था। जिन दुकानों को एनडीएमसी ने सील नहीं किया उनके मालिकों को नियमों के हिसाब से कार्य करने के निर्देश दिए गए। एनडीएमसी के दस्ते ने पूरी सीलिंग प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिग भी की, लेकिन जहां पर सीलिंग की जा रही थी वहां मीडिया के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। एनडीएमसी का कहना है कि बुधवार को भी खान मार्केट सहित अन्य मार्केट में सीलिंग की जाएगी। बता दें कि सोमवार को मॉनिट¨रग कमेटी की नाराजगी के बाद एनडीएमसी ने देर शाम सीलिंग की कार्रवाई शुरू की थी। 10 दुकानों के निरीक्षण के बाद तीन दुकानों के अवैध हिस्से को सील किया गया था। उधर, खान मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु टंडन का कहना है कि सीलिंग से कारोबार पर असर पड़ रहा है, क्योंकि जिन दुकानों में सीलिंग की कार्रवाई हो रही है वहां ग्राहक जाने से कतरा रहे हैं।

नियमों में स्पष्टता न होने के चलते हो रही परेशानी

खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा का कहना है कि कोई भी व्यापारी नियमों के खिलाफ कार्य नहीं करना चाहता है, लेकिन नियमों में स्पष्टता न होने की वजह से व्यापारी असमंजस में हैं। इस संबंध में नया भवन प्लान नहीं दिया गया है, जिससे व्यापारी इस असमंजस में हैं कि उन्हें इस संपत्ति को किस तरह से बनाना है।

chat bot
आपका साथी