बदले-बदले नजर आएंगे RSS कार्यकर्ता, क्‍या है नई ड्रेस की खासियत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए गणवेश (पोशाक) की बिक्री शुरू हो गई है। झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 10:40 AM (IST)
बदले-बदले नजर आएंगे RSS कार्यकर्ता, क्‍या है नई ड्रेस की खासियत

नई दिल्ली (जेएनएन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए गणवेश (पोशाक) की बिक्री शुरू हो गई है। झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। बताते चलें कि 11 अक्टूबर विजयादशमी को अपने स्थापना दिवस पर संघ ने औपचारिक रूप से नए गणवेश को अपनाने की घोषणा की थी।

इसके पहले 91 वर्ष से चले आ रहे गणवेश में बदलाव के लिए अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में काफी विचार विमर्श भी हुआ था। नए गणवेश में खाकी निकर की जगह भूरा (ग्रे) फुल पैंट को शामिल किया गया है। झंडेवालान में स्थित स्टोर में इसकी कीमत ढाई सौ रुपये से शुरू होती है।

एक माह बाद फुल पैंट में दिखेंगे RSS कार्यकर्ता

इस बारे में दिल्ली के प्रचार प्रमुख राजीव तुली ने कहा कि समय के साथ गणवेश में बदलाव की जरूरत महसूस की गई। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह बदलाव सभी स्वयंसेवकों को बेहद पसंद आएगा।

संघ की ड्रेस में हुआ बदलाव, खाकी की जगह भूरे रंग की फुल पैंट

chat bot
आपका साथी