जस्टिस टीएस ठाकुर ने कटवाई थी CGI एचएल दत्तू की दाढ़ी

जस्टिस दत्तू जज बनने से पहले दाढ़ी रखते थे और जस्टिस टीएस ठाकुर ने उनकी दाढ़ी कटवाई थी। इस बात का खुलासा बुधवार को स्वयं जस्टिस ठाकुर ने जस्टिस दत्तू के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में किया।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2015 09:51 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2015 11:28 AM (IST)
जस्टिस टीएस ठाकुर ने कटवाई थी CGI एचएल दत्तू की दाढ़ी

नई दिल्ली। ये बात तो शायद काफी लोगों को मालूम होगी कि भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने जा रहे जस्टिस टीएस ठाकुर अपने पूर्ववर्ती मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू से पहले ही जज बन गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट पहुंचने में पिछड़ गए।

जस्टिस दत्तू जज बनने से पहले दाढ़ी रखते थे और जस्टिस टीएस ठाकुर ने उनकी दाढ़ी कटवाई थी। इस बात का खुलासा बुधवार को स्वयं जस्टिस ठाकुर ने जस्टिस दत्तू के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में किया।

जस्टिस ठाकुर ने कहा कि वे यहां मौजूद तीसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो जस्टिस दत्तू को पहले से जानते हैं। ये बात कम लोग ही जानते हैं कि जब जस्टिस दत्तू कर्नाटक हाई कोर्ट में वकालत करते थे, उस समय उनकी बड़ी और काली दाढ़ी हुआ करती थी।

उसी समय दत्तू साहब को जज नियुक्त किया गया। जस्टिस ठाकुर ने कहा कि उन्हें लगा कि काली दाढ़ी वाला जज कैसा लगेगा। उन्होंने ये बात दत्तू साहब के गुरु राजेंद्र बाबू को बताई।

इसके बाद जज बनते ही जस्टिस दत्तू ने दाढ़ी साफ करा ली और आज तक वैसे ही हैं, लेकिन, अब वक्त बदल गया है। दाढ़ी फैशन हो गई है।

chat bot
आपका साथी