कन्हैया कुमार पर कार्रवाई के विरोध में जेएनयू में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

कन्हैया कुमार के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में गंगा ढाबा से प्रशासनिक भवन तक जेएनयू छात्र संघ के पदाधिकारी सहित अन्य वामपंथी संगठनों के छात्रो ने मशाल जुलूस निकाल कर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 10:34 AM (IST)
कन्हैया कुमार पर कार्रवाई के विरोध में जेएनयू में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय मे नौ फरवरी को हुई राष्ट्र विरोधी घटना के बाद जांच समिति की रिपोर्ट मे दोषी पाए जाने वाले छात्रो के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध जेएनयू छात्र संघ ने किया है।

बुधवार को देर रात गंगा ढाबा से प्रशासनिक भवन तक जेएनयू छात्र संघ के पदाधिकारी सहित अन्य वामपंथी संगठनों के छात्रों ने प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उपाध्यक्ष शेहला राशिद व सचिव रामा नागा एक साथ भूख हड़ताल पर बैठे।

उनके समर्थन में कुछ और छात्र भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा सहित पांच अन्य लोग भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

पढ़ेंः जेएनयू में एससी, एसटी की आरक्षित सीटें नहीं भरती हैं

chat bot
आपका साथी