हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : एक-एक ग्राम हेरोइन के पैकेट बेचने वाली और पार्टियों में ड्रग्स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:23 PM (IST)
हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

एक-एक ग्राम हेरोइन के पैकेट बेचने वाली और पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति करने वाली एक महिला को नारकोटिक्स स्क्वायड ने पकड़ा है। उसके पास से 265 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। महिला की पहचान तैमूर नगर में रहने वाली हसीना बेगम (32) के रूप में हुई है। हेरोइन बेचने के लिए उसने पांच सौ रुपये प्रतिदिन के वेतन पर एक युवक को लगा रखा था, वहीं पुलिस से बचने के लिए दो सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एक युवक को वॉचमैन बना रखा था।

डीसीपी चिन्यम बिश्वाल ने बताया कि नारकोटिक्स स्क्वायड ने हसीना बेगम को सूचना के आधार पर तैमूर नगर में नाले के पास से पकड़ा है। पूछताछ में उसने बताया कि वह तैमूर नगर में बचपन से रह रही है। उसका पति मोहम्मद सलीम और देवर मैदुल हेरोइन बेचने में उसकी मदद करते हैं। वह 12 लाख रुपये में एक किलो हेरोइन खरीदती है। इसके बाद एक-एक ग्राम के पैकेट 150 रुपये में बेचकर एक किलो पर तीन लाख रुपये कमाती है। हेरोइन के पैकेट वह स्वयं बनाती है और पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एक युवक के जरिये आपूर्ति करती है। हसीना ने बताया कि वह तैमूर नगर में फारुख मोहम्मद से ड्रग्स खरीदती है। जिसे पिछले माह ही नारकोटिक्स स्क्वायड ने 528 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ लिया था। फारुख के पकड़े जाने के बाद उसने हेरोइन की आपूर्ति रोक दी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले उसने फिर से शुरू कर दी थी।

chat bot
आपका साथी