केजरीवाल से पहले कांग्रेस ने कर दिया एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 24 घंटे पहले शनिवार को कांग्रेसी नेताओं ने फीता काटकर विकासपुरी से मीराबाग तक बने फ्लाईओवर का उद्‌घाटन कर दिया।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 07:56 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 03:22 PM (IST)
केजरीवाल से पहले कांग्रेस ने कर दिया एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन

नई दिल्ली (जेएनएऩ)। विकासपुरी से मीराबाग तक बने एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस कॉरिडोर का शुभारंभ करने वाले हैं, वहीं इससे पहले कांग्रेसी नेताओं ने इसका उद्घाटन कर दिया।

कांग्रेसी नेताओं के पहुंचने पर काफी संख्या में वहां पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सुबह के 11 बजे गुपचुप तरीके से विकासपुरी-मीराबाग की नई बनी एलीवेटेड रोड का उद्घाटन करने के लिए लाल फीता लगाया गया।

कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा लाव-लश्कर समेत पुल का उद्घाटन पहुंचे ही थे कि दिल्ली पुलिस ने फीते काटकर फ्लाई ओवर से नीचे फेंक दिया।

AAP सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए BJP ने दिया अन्ना को न्योता

इस दौरान आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी भी की और कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण में घोटाला हुआ है।

AAP का केंद्र सरकार पर फिर हमला, 'वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे'

पूर्व सांसद महाबल मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना का शिलान्यास किया था। इस कारण इसके उद्घाटन का हक भी कांग्रेस को है। उन्होंने कहा कि 2013 में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

उस दौरान इसकी लागत 407 करोड़ रुपये बताई गई थी, जबकि अभी तक इसमें 450 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और इसके कई कार्य अभी भी बाकी हैं। ऐसे में 43 करोड़ रुपये का हिसाब सरकार को देना चाहिए। ये पैसे कहां पर खर्च किए गए हैं।

जानें, BJP के किस मशहूर सांसद ने कहा, 'मोदी सामने हों तो सचेत रहता हूं'

उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर कहती है कि इसके निर्माण कार्य में पैसे को बचाया गया है, जबकि इसमें तो पहले की अपेक्षा ज्यादा पैसे खर्च किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है। राजधानी में विकास कार्य ठप हैं।

जो योजना कांग्रेस के समय शुरू की गई थी उसकी वाहवाही सरकार ले रही है। इस मौके पर देवेंद्र यादव, अमृता धवन, पवन तिवारी, राजेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

पूर्व सांसद महाबल मिश्र के खिलाफ होगी एफआइआर

विकासपुरी से मीराबाग तक बनाए गए एलिवेटेड कॉरिडोर का एक दिन पहले उद्घाटन किए जाने के मामले में पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता महाबल मिश्र के खिलाफ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एफआइआर दर्ज कराएगा।

वहीं, आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शून्य पर लाकर जनता ने उन्हें उनकी औकात बता दी है और वे इस तरह के कार्य कर अपना मजाक बनवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी