चुनाव में शराब व पैसे बांटने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

रविवार को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त कर लिए हैं। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 65000 सुरक्षाकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। हर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या व वहां के हालात को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों पैरा मिलिट्री व होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है। शनिवार शाम को ही दिल्ली के सभी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 09:16 PM (IST)
चुनाव में शराब व पैसे बांटने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
चुनाव में शराब व पैसे बांटने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

फोटो- - पुलिस ने दिल्ली की सभी सीमाओं पर शनिवार शाम से पिकेट लगाकर चेकिंग शुरू की

- दिल्ली के अलावा एनसीआर के सभी शराब ठेके रविवार शाम तक रहेंगे बंद

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

रविवार को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त कर लिए हैं। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 65,000 सुरक्षाकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या और वहां के हालात को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों, पैरा मिलिट्री व होमगार्ड की तैनाती की गई है। अगर किसी भी राजनीतिक दल का व्यक्ति किसी भी मतदाता को शराब, पैसे, साड़ी जैसी कोई भी चीज बांटता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार शाम को ही दिल्ली के सभी 27,00 मतदान परिसर में स्थित 13,819 मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री तैनात

दिल्ली में 450 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री की तैनाती की गई है। ताकि कोई भी चुनाव में गड़बड़ी न फैला सके। सभी केंद्रों पर एक-एक क्यूआरटी की टीम मुस्तैद की गई है जो किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सक्रिय हो जाएगी। डीसीपी नई दिल्ली जिला और पुलिस प्रवक्ता मधुर वर्मा के मुताबिक दिल्ली में 16 मतदान केंद्र ऐसे चिन्हित किए गए हैं जहां मसल्स पावर व मनी पावर का इस्तेमाल की संभावना है। यानी राजनीतिक पार्टियां वहां शराब और पैसे बांटकर चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हर एक शख्स पर स्थानीय पुलिस और पैरा मिलिट्री को नजर रखने को कहा गया है। जेजे कलस्टर में चेकिग की जा रही है। ऐसे लोगों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया जाएगा। शनिवार शाम छह बजे से रविवार शाम छह बजे तक दिल्ली ही नहीं एनसीआर के भी रेस्टोरेंट, होटलों, पबों व बार में शराब परोसने पर पाबंदी है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस की सभी यूनिटों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया है। दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारियों को गश्त करने के लिए कहा गया है। भारी मात्रा में शराब और हथियार हो चुके हैं जब्त

चुनाव आचार संहिता लगने यानी 10 मार्च से अब तक दिल्ली में एक लाख 41 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 83 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही 373 करोड़ के विभिन्न तरह के ड्रग्स भी पकड़े गए हैं। 694 अवैध हथियार और 3026 अवैध कारतूस पकड़े गए हैं। दिल्ली में कुल 46000 लाइसेंसी हथियार हैं, जिसमें 5026 लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं। 4 करोड़ 38 लाख रुपये कैश पकड़ा गया। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते एक हजार लोग धरे गए

एक्साइज एक्ट यानी पब्लिक प्लेस पर शराब पीते 10,000 से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं। 4000 से ज्यादा ऐसे लोग पकड़े गए, जिनके खिलाफ गैर जमानती वारंट थे। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत 201 केस दर्ज किए जा चुके हैं। लाखों अवैध बैनर और पोस्टर हटाये गए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी