डीयू में नियुक्ति विवाद और गहराया, कारण बताओ नोटिस जारी

- कुलपति द्वारा नियुक्त कार्यकारी कुलसचिव ने लगाया कार्यालय में प्रवेश से रोके जाने का आरोप - क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
डीयू में नियुक्ति विवाद और गहराया, कारण बताओ नोटिस जारी
डीयू में नियुक्ति विवाद और गहराया, कारण बताओ नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली विश्वविद्यालय में शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम में कुलपति द्वारा नियुक्त कार्यकारी कुलसचिव को कुलसचिव कार्यालय में प्रवेश से रोक दिया गया। कार्यकारी कुलसचिव प्रो. पीसी झा ने कहा कि 21 अक्टूबर को वह कुलसचिव कार्यालय में ताला लगाकर गए थे। कार्यालय के बाहर एक नोटिस भी चस्पा किया गया था कि बिना उनकी अनुमति के कार्यालय न खोला जाए। बावजूद इसके कार्यालय खोला गया। प्रो. पीसी झा ने कहा कि जब वे शनिवार को कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे तो सुरक्षाकíमयों ने रोक दिया। उन्होंने दिल्ली पुलिस को मामले की शिकायत दी है। प्रो. पीसी झा ने बताया कि प्रो. वीसी डॉ. गीता भट को भी कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

कारण बताओ नोटिस जारी

डीयू के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि डीयू कार्यकारी परिषद द्वारा कुलसचिव नियुक्त डॉ. विकास गुप्ता ने शनिवार को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस प्रो. पीसी झा को भेजा गया। सूत्रों की मानें तो प्रो. पीसी झा को कुलसचिव नियुक्ति प्रकरण पर तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इस बीच शुक्रवार को प्रो. पीसी झा द्वारा दो नई समितियों के गठन के बाद शनिवार को डॉ. विकास गुप्ता ने भी डीयू लीगल विभाग में एक नई नियुक्ति की।

chat bot
आपका साथी