ऑस्ट्रेलिया में सिख विद्यार्थियों के साथ भेदभाव का आरोप

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Aug 2017 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 09:36 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया में सिख विद्यार्थियों के साथ भेदभाव का आरोप
ऑस्ट्रेलिया में सिख विद्यार्थियों के साथ भेदभाव का आरोप

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सिख विद्यार्थियों को कृपाण धारण करने से रोके जाने का विरोध किया है। कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में सिख विद्यार्थियों के साथ हो रहे भेदभाव से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष वहां के शिक्षा अधिकारियों ने पुलिस विभाग से बात करने के बाद सिख विद्यार्थियों को कृपाण धारण करने की अनुमति दे दी थी। लेकिन, इस वर्ष फिर से पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि अमृतधारी सिखों के लिए कृपाण धारण करना अनिवार्य है। इसलिए हवाई यात्रा के दौरान भी सिखों को इसकी इजाजत दी जाती है।

उन्होंने कहा कि विश्वभर में अलग-अलग सरकारों की तरफ से किया जा रहा भेदभाव धर्म की आजादी के अधिकार के खिलाफ है। उन्होंने विदेश मंत्री से अपील की कि वह यह मामला तुरंत ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के समक्ष उठाएं।

chat bot
आपका साथी