सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी निभाने में जुटी है पुलिस : संतोष कुमार

जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली नए वर्ष में द्वारका जिला पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ साथ सामाजि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 09:29 PM (IST)
सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी निभाने में जुटी है पुलिस : संतोष कुमार
सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी निभाने में जुटी है पुलिस : संतोष कुमार

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : नए वर्ष में द्वारका जिला पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी निभाने में जुटी है। इस क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों के घर जाकर पुलिस उनका हाल ले रही है। इस दौरान एक ओर जहां बुजुर्गों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी जाती हैं तो दूसरी ओर बातों ही बातों में पुलिस के प्रति उनकी आकांक्षाओं का भी पता किया जा रहा है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने कहा कि अभी कोरोना महामारी के दौर में बुजुर्गों के लिए चुनौती से भरा समय है। अपनी जरूरतों को पूरा करते हुए खुद को संक्रमण से बचाए रखने को लेकर वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में पुलिस भी बुजुर्गों का साथ दे रही है। हम लगातार उनसे संपर्क बनाकर रखते हैं। कई बुजुर्ग ऐसे हैं जो अपने घर में अकेले हैं, कई बार उन्हें दवा, रसोई गैस सिलेंडर या अन्य छोटी मोटी जरूरतें होती हैं। पुलिसकर्मी इन जरूरतों में उनका साथ देती है। फिलहाल जिले में करीब 2,350 बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक रजिस्टर में दर्ज हैं। वे जहां भी हैं, समय समय पर संबंधित बीट में तैनात पुलिसकर्मी उनके घर जाकर उनका हाल जानते हैं। वे जहां रहते हैं, वहां सुरक्षा को लेकर हमारी विशेष नजर रहती है। उनसे समय-समय पर टेलीफोन के माध्यम से भी संपर्क किया जाता है। पुलिस अधिकारी समय-समय पर उन्हें उन उपायों के बारे में बताते रहते हैं जिन पर अमल करने से वे अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। यदि किसी बुजुर्ग को घरेलू सहायक की जरूरत होती है तो जिसे भी वे अपने घर में रखते हैं, उसका पुलिस सत्यापन पुलिस करती है।

chat bot
आपका साथी