दवाओं के सेवन में न करें लापरवाही : डॉ. अक्षय

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें सावधान रहने की जरूरत है। निर्देशों का पालन करने के साथ- साथ अपनी दिनचर्या और खानपान का भी ध्यान रखना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:07 PM (IST)
दवाओं के सेवन में न करें लापरवाही : डॉ. अक्षय
दवाओं के सेवन में न करें लापरवाही : डॉ. अक्षय

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें सावधान रहने की जरूरत है। निर्देशों का पालन करने के साथ- साथ अपनी दिनचर्या और खानपान का भी ध्यान रखना होगा। प्रशांत विहार के डॉ. अक्षय कुमार गुप्ता का कहना है कि लोग कोरोना से ठीक होते ही तुरंत पहले जैसी दिनचर्या को अपना रहे हैं। यह उनके लिए ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जिस प्रकार सावधानी जरूरी है उसी प्रकार कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद यह जरूरी नहीं कि यह दोबारा नहीं होगा। फिलहाल पूरे विश्व के विशेषज्ञ इसका इलाज ढूंढने में लगे हैं, इसलिए यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम निर्देशों का बेहतर तरीके से पालन करें। डॉ. अक्षय ने बताया कि सर्दी जुकाम या गले में दर्द की शिकायत होने पर यह जरूरी नहीं कि वह कोरोना ही हो, लेकिन हमें सावधान रहते हुए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग अपनी मर्जी से दवाइयों का सेवन करते हैं, जिसके कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए जल्दबाजी में दवाइयां नहीं लेनी चाहिए। कोरोना जैसे लक्षण महसूस होते हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श कर उसकी जांच करें, उसके बाद दवाई लें।

chat bot
आपका साथी