डीयू ने जारी की ईसीए व स्पो‌र्ट्स ट्रायल की तारीखें

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों को लंबे समय से एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) कोटे और खेल कोटे के ट्रायल की तारीखों का इंतजार था। अब वह इंतजार खत्म हो चुका है। डीयू प्रशासन की तरफ से ईसीए कोटे और खेल कोटे में होने वाले दाखिले के लिए ट्रायल की तिथियों को जारी कर दिया है। जिसके तहत 25 जून से 5 जुलाई के दौरान इनके ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। यह ट्रायल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। साथ ही रविवार को भी जारी रहेंगे। इसकी जानकारी डीयू के दाखिला पोर्टल में भी जारी कर दिए गए हैं। इन दोनों कोटों में दाखिला लेने वाले छात्र दाखिला पोर्टल में जाकर ट्रायल की सूचनाओं को देख सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:40 AM (IST)
डीयू ने जारी की ईसीए व 
स्पो‌र्ट्स ट्रायल की तारीखें
डीयू ने जारी की ईसीए व स्पो‌र्ट्स ट्रायल की तारीखें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन ने एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) और खेल कोटे के तहत स्नातक में होने वाले दाखिले के लिए ट्रायल की तारीखों को जारी कर दिया है। 25 जून से 5 जुलाई के दौरान सुबह नौ बजे से ट्रायल होंगे। रविवार को भी ये जारी रहेंगे। इसकी जानकारी डीयू के दाखिला पोर्टल पर भी दे दी गई है।

सृजनात्मक लेखन हिदी और अंग्रेजी के ट्रायल राम लाल आनंद कॉलेज में 28 से 30 जून के बीच होंगे। परिचर्चा हिदी और अंग्रेजी के ट्रायल किरोड़ीमल कॉलेज में 25 जून से 5 जुलाई के बीच, भारतीय शास्त्रीय नृत्य और भारतीय लोक नृत्य के ट्रायल 25 जून से 2 जुलाई के बीच श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में, पश्चिमी नृत्य और नृत्यकला के लिए ट्रायल 26 से 30 जून तक राजधानी कॉलेज में, फोटोग्राफी का ट्रायल 2 जुलाई को और फिल्म निर्माण व एनीमेशन के ट्रायल एक जुलाई को दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में होंगे। स्केचिग व पेंटिग और स्कल्पचर के लिए ट्रायल आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में 2 से 4 जुलाई के बीच होंगे। ईसीए के ट्रायल

-भारतीय संगीत स्वर- 25, 26, 29, 30 जून और 1, 2 व 3 जुलाई को दौलत राम कॉलेज।

-पश्चिमी संगीत (स्वर) -27 से 28 जून के बीच दौलत राम कॉलेज

-भारतीय संगीत साज - 26 से 28 जून तक किरोड़ीमल कॉलेज

-पश्चिमी संगीत साज - 29 जून से 3 जुलाई तक किरोड़ीमल कॉलेज।

-नाटक- 25 जून से 4 जुलाई तक मिरांडा हाउस

प्रश्नोत्तरी- 27 से 28 जून तक लक्ष्मीबाई कॉलेज।

-एनसीसी - 25 से 28 जून और 1 से 3 जुलाई तक राम लाल आनंद कॉलेज।

-एनएसएस- 4 से 5 जुलाई तक श्री वेंकटेश्वर कॉलेज।

योग- -29 जून को भारती कॉलेज। खेल कोटे के ट्रायल की तारीखें

आर्चरी (महिला एवं पुरुष)- 4 जुलाई, सुबह 8 बजे से हंसराज कॉलेज

-एथलीट (महिला एवं पुरुष)- 2 जुलाई, सुबह 7 बजे से किग्सवे कैंप यूनिवर्सिटी पोलो ग्राउंड

-बैडमिटन (पुरुष)- 6 जुलाई,सुबह 8 बजे से स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स

बैडमिटन (महिला)- 4 जुलाई, सुबह 8 बजे से स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स

-बास्केटबॉल (पुरुष)- 5 जुलाई, सुबह 7.30 बजे, स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में

-बास्केटबॉल (महिला)- 6 जुलाई, सुबह 8 बजे से स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स।

बॉक्सिग (महिला एवं पुरुष)-5 जुलाई, सुबह 8 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम, बवाना

-चेस (महिला एवं पुरुष)-5 जुलाई, सुबह 8 बजे से स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स

क्रिकेट (पुरुष)- सुबह 7 बजे से, एसजीबीटी खालसा कॉलेज

क्रिकेट (महिला)- 4 जुलाई, सुबह 8 बजे से गार्गी कॉलेज

chat bot
आपका साथी