दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पांच बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने बुधवार को ओखला से पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। डीसीपीसीआर के सदस्य रूप सुदेश विमल ने बताया कि उनकी टीम ने पांच बाल श्रमिकों को ओखला की अलग-अलग दुकानों पर काम करते देखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 11:06 PM (IST)
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पांच बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पांच बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली:

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने बुधवार को ओखला से पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। डीसीपीसीआर के सदस्य रूप सुदेश विमल ने बताया कि उनकी टीम ने पांच बाल श्रमिकों को ओखला की अलग-अलग दुकानों पर काम करते देखा। पांचों बच्चों ने मास्क नहीं पहना था और अस्वच्छ परिस्थितियों में काम कर रहे थे। आयोग ने बच्चों को सफलतापूर्वक मुक्त कराया और उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी दिए।

डीसीपीसीआर के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने कहा कि आयोग ने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (कालकाजी), एसएचओ- ओखला, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ), चाइल्ड लाइन व मिशन मुक्ति फाउंडेशन के साथ मिलकर अभियान चलाया और कुछ फैक्ट्रियों में छापे मारे। वहीं, मुक्त कराए गए बच्चों का मेडिकल भी कराया गया है। जिसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया। अब उन्हें बाल देखभाल संस्थान में रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी