भिवानी से एक लाख का इनामी दबोचा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली मध्य दिल्ली में एक दंपती के घर में लूट और एक हत्याकांड के गवाह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 08:27 PM (IST)
भिवानी से एक लाख का इनामी दबोचा
भिवानी से एक लाख का इनामी दबोचा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मध्य दिल्ली में दंपती के घर में लूट और एक हत्याकांड के गवाह की हत्या की साजिश रचने में वांछित एक लाख के इनामी लाजपत नगर निवासी परमजीत को स्पेशल सेल ने हरियाणा के भिवानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल सेल की टीम ने परमजीत के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं।

स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि जून 2018 में सूचना मिली थी कि रोहिणी जेल में बंद बदमाश पवन और ओमवीर अपने साथियों के साथ मिलकर एक बड़ी लूट के साथ ही हत्या के एक मामले में गवाह की हत्या की भी साजिश रच रहे हैं। पवन को मध्य जिला में रहने वाले आर्थिक रूप से मजबूत दंपती के बारे में पता चला था। पवन और ओमवीर से परमजीत की मुलाकात जेल में हुई थी। परमजीत 2017 में जेल से बाहर आ गया था और ओमवीर को पैरोल मिली थी। जेल से बाहर आने के बाद परमजीत लगातार पवन और ओमवीर के संपर्क में था। जेल से बाहर आकर ओमवीर ने पवन के बहनोई जगदीश से मुलाकात की। जगदीश उक्त दंपती के घर के पास ही काम करता था। ओमवीर और जगदीश जब 12 जून 2018 को वारदात को अंजाम देने जा रहे थे तभी स्पेशल सेल की टीम ने उन्हें दबोच लिया था और उनके पास से दो पिस्टल व 4 कारतूस बरामद किया था। मामले में आरोपित परमजीत तभी से फरार चल रहा था और पुलिस आयुक्त ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। 20 अक्टूबर को स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि परमजीत हरियाणा के भिवानी में अपनी बहन के घर में छिपा है। सूचना पर सेल की टीम ने छापेमारी की और परमजीत को एक पिस्टल व 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उस पर मारपीट, हत्या का प्रयास, धमकाने समेत कई मामले में 8 मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी