जेएसपीएल कोल ब्लॉक आवंटन मामले में 28 मार्च को आएगा फैसला

कोयला ब्लॉक घोटाले में झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड जेएसपीएल से जुड़े मामले में अदालत 28 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी।

By Amit MishraEdited By: Publish:Mon, 21 Mar 2016 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 22 Mar 2016 08:24 AM (IST)
जेएसपीएल कोल ब्लॉक आवंटन मामले में 28 मार्च को आएगा फैसला

नई दिल्ली। कोयला ब्लॉक घोटाले में झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड जेएसपीएल से जुड़े मामले में अदालत 28 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी। कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में करीब दो दर्जन मुकदमे पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआइ अदालत में चल रहे है। यह पहला मामला है जिसमें सजा सुनाई जाएगी।

न्यायाधीश भरत पराशर को सोमवार को इस पर सजा सुनानी थी। न्यायाधीश ने यह कहते हुए सजा को 28 मार्च तक टाल दिया कि अभी उनका आदेश तैयार नहीं हुआ है। उक्त मामले में जेएसपीएल कंपनी व उसके दो डायरेक्टर आरएस रुंगता और आरसी रुंगता को आरोपी बनाया गया था। आरोप है कि उन्होंने गलत दस्तावेज मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत किए। फर्जी दस्तावेजों की मदद से वे कोयला ब्लॉक पाने में कामयाब रहे। बता दें कि बीते वर्ष मामले में अदालत ने आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश व अन्य धाराओ के तहत आरोप तय किए थे।

chat bot
आपका साथी