फंड के अभाव में निगम को हो रही दिक्कत : कर्नल बीके ओबेरॉय

निगम के पश्चिमी जोन में 11 टाटा 709 गाड़ियों में से छह गाड़ियां बीते काफी समय से खराब पड़ी है। अभियंताओं के मुताबिक गाड़ियों को ठीक कराने के लिए निगम के पास पर्याप्त फंड नहीं है। जोन के चेयरमेन कर्नल बीके ओबेरॉय ने बताया कि टाटा 709 का प्रयोग गाद उठाने व ठोस कचरे जैसे लकड़ी गद्दे आदि। मानसून दिल्ली में दस्तक दे चुका है। कई जगह नालियों की सफाई का काम पूरा हो चुका है तो कई जगह अभी भी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 11:13 PM (IST)
फंड के अभाव में निगम को हो रही दिक्कत : कर्नल बीके ओबेरॉय
फंड के अभाव में निगम को हो रही दिक्कत : कर्नल बीके ओबेरॉय

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : निगम के पश्चिमी जोन में 11 टाटा 709 गाड़ियों में से छह गाड़ियां बीते काफी समय से खराब पड़ी हैं। अभियंताओं के मुताबिक गाड़ियों को ठीक कराने के लिए निगम के पास पर्याप्त फंड नहीं है। जोन के चेयरमेन कर्नल बीके ओबेरॉय ने कहा कि कई जगह नालियों की सफाई का काम पूरा हो चुका है तो कई जगह अभी भी जारी है। सफाई के बाद गाद नहीं उठने के कारण लोगों की काफी शिकायतें मिल रही हैं। जब इन शिकायतों पर संज्ञान लिया गया तो पता चला कि गाड़ियां ही खराब पड़ी हैं। जिसके कारण निगम अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णता निर्वाह नहीं कर पा रहा है। अभियंताओं के साथ बैठक कर इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाएगा। कर्नल बीके ओबेरॉय ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के पैमानों पर खड़ा उतरने का पश्चिमी जोन पूरी कोशिश करेगा। लोग घरों से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग दे, इस दिशा में जल्द ही सख्ती बरती जाएगी। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों में लापरवाही को लेकर बार-बार शिकायत मिलती है। सार्वजनिक शौचालय होने के बाद बावजूद लोग खुले में शौच करने के लिए प्रेरित हो रहे है। इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही सार्वजनिक शौचालयों का सर्वे कर वहां पसरी परेशानियों का निरीक्षण कराया जाएगा। इस दौरान जो भी कमियां सामने आएगी उनके समाधान की दिशा में काम होगा। डेंगू व मलेरिया के कुछ मामले बीते दिनों दिल्ली में संज्ञान में आए है। कोरोना संक्रमण के चलते निगम स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइजेशन में काफी व्यस्त है, लेकिन इस दिशा में भी सावधानी बरती जाएगी। हालांकि लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से बार-बार सतर्क रहने का आग्रह किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी