मई तक सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी सभी बसें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में कहा कि राजधानी में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:10 PM (IST)
मई तक सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी सभी बसें
मई तक सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी सभी बसें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में कहा कि राजधानी में चल रही सभी डीटीसी बसें अगले साल मई तक सीसीटीवी कैमरों से लैस हो जाएंगी। दिल्ली सरकार ने यह जानकारी एक जनहित याचिका के जवाब में मुख्य न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ के समक्ष दी। याची ने बसों में सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सुरक्षा उपकरण लगाने की मांग की थी।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता मनीष कुमार के वकील ने अदालत को बताया कि दिल्ली सरकार ने इससे पहले बसों में मार्शल की तैनाती का दावा किया था लेकिन यह सही नहीं था। इस पर दिल्ली सरकार के वकील ने प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा। मुख्य पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई के लिए मामले को जनवरी माह के लिए सूचीबद्ध कर दिया। दिल्ली सरकार की स्टैंडिंग काउंसिल ने अदालत को बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में निविदा जारी कर दी गई है और जल्द ही कार्य का आवंटन स्वीकृत कर लिया जाएगा।

बस में सफर के दौरान चाकू से हमला कर मनीष कुमार का लैपटॉप छीन लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने याचिका दायर की थी। उनका आरोप था कि 20 सितंबर को हुई घटना के मामले में पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्हें एक थाने से दूसरे थाने भेजते रहे। उनका यह भी आरोप था कि दिल्ली सरकार आम लोगों को बसों से आने-जाने के लिए कह रही है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने बाद में बताया था कि इस प्रकरण में एक जीरो एफआइआर दर्ज की गई थी।

chat bot
आपका साथी