सीबीएसई बढ़ाएगा मूल्यांकन केंद्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने निर्धारित अवधि में परिणाम जारी करने और बोर्ड की परीक्षाएं त्रुटिहीन करने के लिए मूल्यांकन केंद्र बढ़ाने का निर्णय लिया है। बोर्ड की तरफ से पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या कितनी है, इस पर यह निर्भर करेगा। 201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 08:55 PM (IST)
सीबीएसई बढ़ाएगा मूल्यांकन केंद्र
सीबीएसई बढ़ाएगा मूल्यांकन केंद्र

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने निर्धारित अवधि में परिणाम जारी करने और बोर्ड की परीक्षाएं त्रुटिहीन करने के लिए मूल्यांकन केंद्र बढ़ाने का निर्णय लिया है। बोर्ड की तरफ से पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या कितनी है, इस पर यह निर्भर करेगा। 2018 की बोर्ड परीक्षा में करीब 2200 परीक्षा मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। वहीं, 50,000 से अधिक शिक्षकों को मूल्याकन के कार्य में लगाया गया था।

बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को त्रुटिहीन रखने और समय से परिणाम जारी करने के लिए सीबीएसई ने अपने संबद्ध सभी 20,500 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो से शिक्षकों और विद्यालय प्रमुखों का ब्योरा मागा है। सीबीएसई के अधिकारी के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकन और परीक्षा परिणाम जारी करना एक समयबद्ध कार्य है। इसके लिए सीबीएसई को प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी) आदि का ब्योरा चाहिए। हालाकि, स्कूल की ओर से बोर्ड को पहले ही ब्योरा भेजा जा चुका है, लेकिन सीबीएसई ने स्कूलों को इसे एक बार फिर जांचने को कहा है। स्कूलों से कहा गया है कि वे 30 नवंबर तक हर हाल में इस ब्योरा को सीबीएसई की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करा दें। मूल्यांकन केंद्रों में तैनात किए जाएंगे गणित एवं कंप्यूटर शिक्षक

सीबीएसई के सूत्रों ने बताया कि मूल्यांकन के बाद अंकों की गणना में कोई गलती न हो, इसके लिए मूल्याकंन केंद्रों पर विशेष रूप से गणित और कंप्यूटर शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। साथ ही हर उत्तर पुस्तिका को दो बार जांचने का प्रावधान करने की संभावना है। सीबीएसई के पास पूरी सूची आने के बाद मूल्यांकनकर्ताओं को इस साल भी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी