पचास अन्य मेट्रो स्टेशनों पर कैब कियोस्क सुविधा अगले सप्ताह से

लास्ट माइल कनेटिविटी को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अगले सप्ताह और 50 स्टेशनों पर कैब कियोस्क शुरू करेगा। इस कियोस्क के पास कैब बुक करने की सुविधा होगी। इसलिए कियोस्क के पास पहुंच कर जरूरतमंद यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कैब बुकिग कर सकेंगे। साथ ही इन मेट्रो स्टेशनों के पास कैब के लिए जगह सुनिश्चित होगी जहां से यात्री कैब पकड़ सकेंगे। इसलिए कैब के लिए यात्रियों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:33 AM (IST)
पचास अन्य मेट्रो स्टेशनों पर कैब 
कियोस्क सुविधा अगले सप्ताह से
पचास अन्य मेट्रो स्टेशनों पर कैब कियोस्क सुविधा अगले सप्ताह से

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : यात्री गंतव्य तक (लास्ट माइल कनेक्टिविटी) आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अगले सप्ताह पचास और स्टेशनों पर कैब कियोस्क सुविधा शुरू करेगा। जरूरतमंद यात्री अपनी सुविधा के अनुसार यहां से कैब बुक कर सकेंगे। इन मेट्रो स्टेशनों के पास कैब के लिए जगह सुनिश्चित होगी, इससे यात्रियों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

डीएमआरसी का कहना है कि यात्रियों को यह सुविधा देने के लिए उबर से करार किया गया है। चरणबद्ध तरीके से 210 स्टेशनों पर कियोस्क लगाने की योजना है। अब तक पांच स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है, जिनमें द्वारका सेक्टर 21, नोएडा सेक्टर 18, सिकंदरपुर, एमजी रोड व राजीव चौक मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इसी क्रम में 50 और स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू होगी। कियोस्क पर कैब बुक करने के बाद यात्रियों को उसकी लोकेशन की सूचना भी मिल जाएगी। ज्यादातर लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं और वे मोबाइल एप आधारित कैब का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बुक करने पर कैब मेट्रो स्टेशन के पास कहां आकर रुकेंगी, यह सुनिश्चित नहीं होता है। कियोस्क शुरू होने से स्टेशनों पर कैब के ठहरने की जगह सुनिश्चित होगी।

मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को गंतत्व तक पहुंचने के लिए अन्य वाहनों का सहरा लेना पड़ता है। व्यस्त समय में जल्दी ऑटो भी नहीं मिल पाते हैं। यही वजह है कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए डीएमआरसी ने यह कदम उठाया है।

स्टेशन जहां उपलब्ध कराई जाएगी सुविधा

ब्लू लाइन

द्वारका मोड़, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, लक्ष्मी नगर, उत्तम नगर (पूर्व), राजेंद्र प्लेस, करोल बाग, आनंद विहार, बॉटेनिकल गार्डन, आरके आश्रम मार्ग, निर्माण विहार, नोएडा सेक्टर 15, नोएडा सेक्टर 16, शादीपुर, बारखंभा रोड, नवादा, तिलक नगर, सुभाष नगर, अक्षरधाम, कौशांबी, नोएडा सिटी सेंटर, मयूर विहार फेज-1, झंडेवालान, मोती नगर व राजौरी गार्डन। यलो लाइन

नई दिल्ली, हुडा सिटी सेंटर, साकेत, कश्मीरी गेट, छतरपुर, इफ्को चौक, जीटीबी नगर, एमजी रोड, मालवीय नगर, जहांगीरपुरी, एम्स, हौज खास, ग्रीन पार्क, विश्वविद्यालय, आइएनए। अन्य मेट्रो स्टेशन

रिठाला, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, राजा नाहर सिंह, शाहदरा, गोविदपुरी, रोहिणी (पश्चिम), पालम व लाजपत नगर।

chat bot
आपका साथी