बॉडी बिल्डिंग के लिए लगा रहे घोड़ों वाला इंजेक्शन

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : आकर्षक बॉडी बनाने के लिए युवा क्या-क्या तरकीब नहीं अपनाते हैं। जिम ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 10:44 PM (IST)
बॉडी बिल्डिंग के लिए लगा रहे घोड़ों वाला इंजेक्शन
बॉडी बिल्डिंग के लिए लगा रहे घोड़ों वाला इंजेक्शन

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : आकर्षक बॉडी बनाने के लिए युवा क्या-क्या तरकीब नहीं अपनाते हैं। जिम जाना और फूड सप्लीमेंट लेना तो आम बात है, लेकिन इन सबके साथ नजफगढ़ निवासी एक पुलिस अधिकारी के बेटे ने ऐसा कदम उठाया कि जिंदगी ही बेजार होने लगी। वह घोड़ों की थकान दूर करने व फुर्ती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन लेने लगा और मांसपेशियों में पांच-पांच इंजेक्शन लेने का आदी हो गया। हालत ऐसी हो गई कि इंजेक्शन लिए बिना चिड़चिड़ापन और उदासी बढ़ने लगी। आखिरकार, असामान्य हालत देखकर परिजन उसे गंगाराम अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग लेकर पहुंचे।

उसका इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि युवक को बॉडी बिल्डिंग का शौक था। इसलिए वह जिम जाता था। जिम ट्रेनर की सलाह पर वह इंजेक्शन लेने लगा। दो साल से यह सिलसिला चल रहा था। इस दौरान उसने बॉडी बिल्डिंग में कई पदक भी जीते पर रोज इंजेक्शन की लत से तंग आ गया। अब वह बॉडी बिल्डिंग का शौक छोड़कर पढ़ाई में ध्यान लगाना चाहता है, लेकिन इंजेक्शन नहीं लगाने पर असामान्य हो जाता है। दिन में भी नींद आती है। इसलिए न चाहते हुए भी उसे इंजेक्शन लेने पड़ते हैं। यह इंजेक्शन लगने से थकते नहीं हैं घोड़े

मनोचिकित्सा विभाग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव मेहता ने बताया कि इस इंजेक्शन के इस्तेमाल से नसें फूल जाती हैं और रक्त संचार बढ़ जाता है। घुड़सवारी से पहले यह इंजेक्शन लगाया जाता है, ताकि घोड़ा जल्दी थके नहीं और तेज दौड़े। पीड़ित युवक भी इंजेक्शन लेने के बाद जिम में अधिक देर तक व्यायाम कर पाता था। शुरुआत में व्यायाम से पहले एक मिलीलीटर (एमएल) दवा इंजेक्शन के रूप में लेता था। धीरे-धीरे उसकी खुराक बढ़ती गई और चार एमएल का इंजेक्शन लेने लगा। डॉ. मेहता ने कहा कि अब युवक को अवसाद से बाहर निकालने और नींद नहीं आने के लिए दवा दी जा रही है। धीरे-धीरे उसके व्यवहार में बदलाव आएगा। खराब हो सकते हैं शरीर के महत्वपूर्ण अंग

डॉ. राजीव मेहता के अनुसार, यह इंजेक्शन स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकती है। इससे किडनी, लिवर व शरीर के महत्वपूर्ण अंग खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए जिम ट्रेनर की सलाह पर भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए। इस दवा का इस्तेमाल कुछ बीमारियों के इलाज में भी होता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेनी चाहिए। पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि कई युवक इस दवा का इस्तेमाल करते हैं। यह चिंता की बात है।

chat bot
आपका साथी