VIDEO में देखें किस BJP नेता ने तोड़ी मर्यादा, सदन हुआ शर्मसार

दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा नेता विजेेंद्र गुप्ता सदन की मर्यादा को तार-तार करते हुए मेज पर खड़े हो गए।

By Amit MishraEdited By: Publish:Fri, 10 Jun 2016 02:59 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jun 2016 10:33 PM (IST)
VIDEO में देखें किस BJP नेता ने तोड़ी मर्यादा, सदन हुआ शर्मसार

नई दिल्ली। गुरुवार से शुरू हुए दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। सारी मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए सदन में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता मेज पर खड़े हो गए। विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता ने शीला सरकार के वक्त हुए टैंकर घोटाले का मुद्दा उठाया।

#JagranVideo: टैंकर घोटाले को लेकर शीला के खिलाफ जांच को लेकर विधानसभा में मेज़ पर चढ़े विजेंद्र गुप्ताhttps://t.co/goG6EVpSPF

— Dainik Jagran (@JagranNews) June 10, 2016

शीला दीक्षित को बचा रही है 'आप' सरकार

भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार शीला दीक्षित को बचाने का काम रही है। इस बीच भाजपा नेता के आरोप पर पलटवार करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने उनसे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) छीन लिया है।

BJP नेता का केजरीवाल पर आरोप, 'मुझ पर हमला करा सकती है सरकार'

मेज पर खड़े हुए विजेेंद्र गुप्ता : तस्वीर

बता दें कि इस बात की संभावना पहले ही लगाई जा रही थी कि दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। विपक्षी दल भाजपा ने दिल्ली सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रीमियम बस सेवा स्कीम, तीनों नगर निगमों के बकाए का भुगतान नहीं होने के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी पहले से ही कर रखी थी।

केजरीवाल ने फिर साधा मोदी पर निशाना, LG को बताया कामकाज में रोड़ा

पहले दिन क्या हुआ

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को पहले दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल नजीब जंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायकों ने आरोप लगाया कि एलजी राज्य में राशन माफिया को समर्थन दे रहे हैं।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने हंगामे का जवाब शायरी से दिया। सत्र के बाद एलजी कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी की है। इसमें सबसे ऊपर एलजी नजीब जंग की प्रतिक्रिया लिखी हुई थी, 'उम्र-ए-दराज मांग कर लाए थे चार दिन, दो आरजू में कट गए और दो इख्तलाफ में।'

विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव खारिज

गुरूवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने प्रीमियम बस सर्विस को लेकर स्थगन नोटिस दिया, जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया। इस पर गुप्ता ने कहा, 'विधानसभा में मनमानी की जा रही है। सदन में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सदन में सिर्फ गाली गलौज हो रहा है। ऐसा लगता हे कि सिर्फ एमसीडी को कोसने के लिए सदन की कार्यवाही बुलाई गई।' बीजेपी ने इसके बाद सदने से वाकआउट भी कर दिया।

केजरीवाल के मंत्री ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

विपक्ष ने उठाए सवाल

विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाए और कहा कि सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विशेष सत्र बुलाया है। तीनों नगर निगम के फंड बकाए और 400 करोड़ के वॉटर टैंकर घोटाला को लेकर भी विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा।

chat bot
आपका साथी