बैकफुट पर केजरीवाल सरकार, पूर्ण राज्य से जुड़ी याचिका SC से वापस लेगी

पूर्ण राज्य से जुड़ी अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट में डालने केे बाद दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) झुकती नजर आ रही है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 02:48 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 06:45 PM (IST)
बैकफुट पर केजरीवाल सरकार, पूर्ण राज्य से जुड़ी याचिका SC से वापस लेगी

नई दिल्ली (जेएनएन)। पूर्ण राज्य से जुड़ी अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट में डालने केे बाद दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) झुकती नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य घोषित करने की मांग से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत दायर मूल दीवानी वाद को आगे नहीं बढ़ाएगी।

दिल्ली सरकार ने यह फैसला अटॉर्नी जनरल के विरोध एवं स्थापित कानूनी व्यवस्थाओं के मद्देनजर लिया है। इसमें यह स्पष्ट है कि संवैधानिक राहतों के लिए कोर्ट का रुख एक ही बार किया जा सकता है।

जानें, अब भारत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का अगला निशान कौन

सुप्रीम कोर्ट में दायर मूल वाद में वही राहतें मांगी गई हैं जो दिल्ली हाईकोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत दायर रिट याचिकाओं में उठाई गई थीं। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार 29 अगस्त को होने वाली सुनवाई में जस्टिस एके सीकरी और एनवी रमन्ना की पीठ से मूल वाद वापस लेने का आग्रह करेगी।

AAP विधायक के सख्त हुए तेवर, कहा- 'झूठ बोल रही केजरीवाल सरकार'

chat bot
आपका साथी