सांसद व संगठन मिलकर करें काम : अमित शाह

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मिशन 2019 को कामयाब बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 10:47 PM (IST)
सांसद व संगठन मिलकर  करें काम : अमित शाह
सांसद व संगठन मिलकर करें काम : अमित शाह

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मिशन 2019 को कामयाब बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने तथा गरीबों व दलितों के बीच सक्रियता बढ़ाने के लिए नेताओं को गुटबाजी छोड़कर आपसी तालमेल के साथ काम करने की नसीहत दी।

शाह ने दिल्ली प्रदेश की लोकसभा चुनाव टोली के साथ एनडीएमसी कन्वेंशन सेटर में बैठक की। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा। इसके लिए दिल्ली के सभी बूथों को तीन श्रेणियों में विभाजित कर काम करना होगा। सबसे कमजोर बूथ को सी श्रेणी में और उससे मजबूत को बी तथा सबसे मजबूत बूथ को ए श्रेणी में रखकर रणनीति बनानी होगी। कार्यकर्ता बूथ से लेकर विधानसभा क्षेत्र में दोपहिया रैली निकालेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को झुग्गी-झोपड़ी पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं उनकी जानकारी प्रत्येक गरीब को मिलनी चाहिए, जिससे कि वे इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने सांसदों को संगठन के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी सूरत में गुटबाजी नहीं होनी चाहिए। सभी को मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाना हम सभी का लक्ष्य है। इसके लिए सांसद एक दूसरे के लोकसभा क्षेत्र में भी जाकर बैठक करें। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया व अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दलितों के लिए मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दलितों व गरीबों की सरकार बनाने का वादा किया था। इसे हमने पूरा किया है। जितने घरों में बिजली पहुंचाई गई है, उनमें से 60 फीसद घर दलितों के हैं। 70 फीसद दलित बच्चों का टीकाकरण हुआ है। 115 पिछड़े जिलों की पहचान की गई है। इनमें से 85 जिलों में दलितों की संख्या ज्यादा है। इन जिलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री वहां के डिप्टी कमिश्नर से सीधे रिपोर्ट लेते हैं। लोकसभा चुनाव टोली में दिल्ली के सातों सांसद, दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, केंद्रीय राज्यमंत्री विजय गोयल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, प्रदेश भाजपा के तीनों महामंत्री व संगठन महामंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व भाजपा नेता पवन शर्मा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी