आइपीएस ऑफिसर की फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली लोधी कॉलोनी व साइबर सेल टीम ने आइपीएस ऑफिसर की फेक फे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 10:42 PM (IST)
आइपीएस ऑफिसर की फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
आइपीएस ऑफिसर की फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: लोधी कॉलोनी व साइबर सेल टीम ने आइपीएस ऑफिसर की फेक फेसबुक आइडी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित इससे उनके संबंधियों और परिचितों से ठगी का काम करता था। आरोपित की निशानदेही पर गिरोह के एक अन्य सदस्य की तलाश की जा रही है। आरोपित की पहचान मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले मुन्नालाल मवासी के रूप में की गई है। आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनकी मदद से फेक फेसबुक आइडी संचालित की जा रही थी।

दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 26 सितंबर को लोधी कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आइपीएस ऑफिसर ने फेक फेसबुक आइडी के जरिये ठगी की शिकायत दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए लोधी कॉलोनी थाना पुलिस और साइबर सेल टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि फेसबुक आइडी को सतना का रहने वाला मुन्ना लाल मवासी संचालित कर रहा है। पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित ने बताया कि वह एक अन्य आरोपित के साथ मिलकर यह फेसबुक आइडी संचालित करता है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गांव में जानवरों के डॉक्टर के तौर पर काम करता है। ज्यादा रुपये कमाने के लालच में उसने यह काम शुरू कर दिया। वह बड़े अधिकारियों की फेक आइडी बनाकर उनके जानने वालों और रिश्तेदारों से रुपये की मांग करता था और रुपये मिलने के बाद उन्हें ब्लॉक कर देता था।

chat bot
आपका साथी