12 करोड़ के शेयर की धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार

12 करोड़ रुपये के शेयर की धोखाधड़ी के आरोप में आर्थिक अपराध शाखा ने राइट रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक राहुल गौड़ को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:29 PM (IST)
12 करोड़ के शेयर की धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार
12 करोड़ के शेयर की धोखाधड़ी का आरोपित गिरफ्तार

जासं, नई दिल्ली : 12 करोड़ रुपये के शेयर की धोखाधड़ी के आरोप में आर्थिक अपराध शाखा ने राइट रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक राहुल गौड़ को गिरफ्तार किया है। रेप्यूटेड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शरण पाल सिंह सेठी की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने राहुल गौड़ के खिलाफ केस दर्ज किया था, शिकायत में कहा गया था कि राहुल गौड़ की कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में एक रिहायशी परियोजना में निवेश के लिए संपर्क किया था। इस पर उन्होंने आठ करोड़ रुपये का निवेश कर दिया। बदले में उन्हें 37 फीसद शेयर दिया गया। कुछ समय बाद पता चला कि उनका शेयर किसी और कंपनी को दे दिया गया है। जांच अधिकारी के मुताबिक आरोपित गुरुग्राम निवासी राहुल गौड़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी