आगामी तीन दिनों तक तापमान बढ़ने की संभावना

By Edited By: Publish:Mon, 28 May 2012 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2012 02:36 AM (IST)
आगामी तीन दिनों तक तापमान बढ़ने की संभावना

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता:

उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। आगामी तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन दिनों के दौरान गर्मी बढे़गी। सोमवार को राजधानी में सबसे अधिकतम तापमान पालम का 43.6 डि.से. दर्ज किया गया। रविवार को दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलने से देर रात तक गर्म हवाएं चलती रही। इस दौरान नमी में गिरावट आने से गर्मी बढ़ गई, लेकिन आधी रात के बाद उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलने से सोमवार को दिन के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डि.से. की गिरावट आई, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्म हवाएं चलने से गर्मी और बढ़ने की संभावना है। मंगलवार को राजधानी में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 43 डि.से. व न्यूनतम 29 डि.से. रहेगा। बुधवार को भी यही स्थिति रहेगी। इस दौरान गर्म हवाएं चलने से दिन का अधिकतम तापमान 44 डि.से. व न्यूनतम तापमान 29 डि.से. रहने की संभावना है।

बाक्स

राजधानी के विभिन्न हिस्सों में तापमान की स्थिति

----------------------

स्थान अधिकतम न्यूनतम

डि.से. डि.से.

----------------------

पालम 43.6 27.5

लोदी रोड 42.1 24.3

रिज 43.1 26.8

आयानगर 43.2 25.7

डीयू 42.2 27.8

इंदिरापुरम 42.5 29.3

नजफगढ़ 42.1 24.2

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी