भजनपुरा में सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : सुकमा के नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समाजसेवियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 11:52 PM (IST)
भजनपुरा में सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
भजनपुरा में सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : सुकमा के नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी। भजनपुरा स्थित जगराम वाटिका पर युवा गुर्जर मंच ए समाजसेवा संगठन की ओर से यह शोकसभा आयोजित की गई थी। इस मौके पर संगठन के सदस्यों सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासियों की मौजूदगी रही। सभी ने यहां एकजुट होकर देश के अमर शहीदों की आत्मशांति के लिए मौन रखा और उनके जज्बे को नमन किया।

शोकसभा में मंच के अध्यक्ष करतार ¨सह डेढ़ा ने कहा कि यह हमला जवानों पर नहीं बल्कि भारत की एकता और अखंडता पर हुआ है। ऐसे में हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि महबूबा मुफ्ती की सरकार को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाए क्योंकि उनकी सरकार ने ही सैनिकों के हाथ बांधे हुए हैं। संगठन के सदस्य अजय पाल गुर्जर ने कहा कि देश में राजनीतिक दल निजी स्वार्थ साधने में लगे हुए हैं और अब किसी को सरकार वल्लभ भाई पटेल बनकर इतिहास दोहराने की जरूरत है। पटेल के सख्त निर्णय देश में अमन शांति के लिए निर्णायक सिद्ध हुए, उसी तरह से अब देश के गद्दारों का सफाया करने की जरूरत है। देश के सम्मान के आगे सत्ता आड़े नहीं आनी चाहिए। आज पीडीपी नेता भी आतंकवादियों के शिकार हो रहे हैं, मगर बबूल के पेड़ बोने वालों को आम कहां से मिलेगा। हमारे घर में छुपे आतंकी सबसे ज्यादा खतरनाक हैं। इस शोकसभा में चौधरी तुलेराम, ब्रजमोहन गुर्जर, ऋषिपाल चौधरी, भूपी, सुनील कुमार, अमर, हरनाम, वसीम खान आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी