सीवर व्यवस्था होगी दुरुस्त, साफ पानी के जल स्त्रोत होंगे आबाद

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : बिजवासन विधानसभा क्षेत्र की सीवर व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ ही द

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 11:54 PM (IST)
सीवर व्यवस्था होगी दुरुस्त, साफ पानी के जल स्त्रोत होंगे आबाद

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : बिजवासन विधानसभा क्षेत्र की सीवर व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड इलाके के जलस्त्रोतों को भी आबाद करने की तैयारी कर चुका है। इस बाबत राजनगर में सीवर सिस्टम दुरुस्त करने के साथ ही एक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना है। सीवर का साफ पानी इलाके के जलस्त्रोतों को आबाद करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने स्थानीय विधायक कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत के साथ बैठक कर इस योजना की मंजूरी दे दी।

बैठक के बाद विधायक ने बताया कि राजनगर में सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने का काम जून में शुरू होगा। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में जल बोर्ड 60 करोड़ रुपये खर्च करेगा। यहां पर सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा। गंदे पानी को साफ करके इलाके के 14 जलस्त्रोतों को आबाद किया जाएगा। सहरावत ने कहा कि महिपालपुर में आठ करोड़ की लागत से भूमिगत जलाशय का निर्माण कार्य भी होगा। गर्मी से पहले महिपालपुर सहित रंगपुरी और नांगल देवथ में पाइपलाइनों से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि भरथल में पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। 15 जनवरी से गांव में पाइपलाइनों से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी