करोड़ों की हेराफेरी में पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : प्रीत विहार पुलिस ने फर्जी चेक लगाकर एक व्यवसायी के खाते से करीब 11

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 11:01 PM (IST)
करोड़ों की हेराफेरी में पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : प्रीत विहार पुलिस ने फर्जी चेक लगाकर एक व्यवसायी के खाते से करीब 11 करोड़ 71 लाख रुपये निकालने की कोशिश को विफल करते हुए एक बैंक कर्मचारी सहित पांच को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों पर श्री शिरडी साईं ट्रस्ट के नाम पर एक खाता भी खोला था, जिसमें ढाई लाख रुपये जमा कराए गए थे। आरोपियों की पहचान शाहदरा निवासी नरेंद्र कुमार, जौहरीपुर निवासी राजेंद्र कुमार, गाजियाबाद निवासी उदित प्रजापति व देवेंद्र और दयालपुर निवासी बलवंत ¨सह के रूप में हुई है। बलवंत ¨सह बैंक में कस्टमर सर्विस मैनेजर के पद पर काम कर रहा था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 23 जून को आइसीआइसीआइ बैंक की प्रीत विहार शाखा के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि 11 करोड़ और 71 लाख रुपये के दो चेक दूसरे खाते में ट्रांसफर के लिए आए हैं। दोनों चेक संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। इसके बाद एसीपी संजीव गुप्ता के नेतृत्व में थानाप्रभारी रतन पाल और अन्य की टीम गठित की गई। टीम ने बैंक में जाकर पड़ताल की और चेक लगाने वाले नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। नरेंद्र ने बताया कि उसने साथियों के साथ मिलकर जल्द ही करोड़पति बनने की साजिश रची थी। इसमें बैंक में काम करने वाले बलवंत ¨सह को अपने साथ मिला लिया और बलवंत ¨सह ने ही बताया कि कोलकाता के व्यवसायी के खाते में करोड़ों रुपये हैं। इसके बाद पहले उसके खाते से चेक जारी किया गया और बाद में बैंककर्मी की मदद से हस्ताक्षर भी निकाल लिया गया। चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 11 करोड़ और 71 लाख रुपये के दो चेक बैंक में लगा दिए गए। लेकिन दोनों चेक से फंड ट्रांसफर होने से पहले पुलिस को इसकी सूचना मिल गई।

chat bot
आपका साथी