मैं शीला दीक्षित नहीं, पीएम को चैन से सोने न दूंगा

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली राजधानी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद के

By Edited By: Publish:Sun, 18 Oct 2015 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2015 08:10 PM (IST)
मैं शीला दीक्षित नहीं, पीएम को चैन से सोने न दूंगा

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली

राजधानी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए जाते और दुष्कर्म की घटनाएं जारी रहती हैं तो प्रधानमंत्री को चैन सोने नहीं देंगे।

शुक्रवार को दो बच्चियों से दुष्कर्म की घटना को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा-'प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि मैं शीला दीक्षित की तरह नहीं हूं, जो अक्सर कहती थीं कि वह लाचार हैं, क्योंकि दिल्ली पुलिस उनके नियंत्रण में नहीं है। मैं चुप नहीं बैठूंगा।' केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से हमारी प्रार्थना है कि वह पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले कर दें, पूरी ही न सही यमुना पार की पुलिस दिल्ली सरकार के हवाले कर दें। हमारी सरकार पुलिस को सुधार कर दिखाएगी।

इससे पहले उपराज्यपाल से मुलाकात में भी केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की जमकर शिकायत की। उन्होंने महिला आयोग के आंकड़े प्रस्तुत कर दिल्ली पुलिस को महिला अपराधों से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम न करने का दोषी ठहराया। उन्होंने उपराज्यपाल से कहा कि दिल्ली सरकार अगर महिला अपराधों को लेकर कोई डाटा पुलिस से मागती हैं तो उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाता।

------------------

कैबिनेट की बैठक बुलाई

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में महिलाओं के प्रति अपराधों से निपटने के लिए कई उपायों पर भी चर्चा की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले भी आनंद पर्वत में एक युवती की हत्या के मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। जिसमें पुलिस की काफी आलोचना की गई थी।

---------------

मालीवाल भी मिलेंगी एलजी से

दो बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात का समय मागा है। स्वाति ने कहा कि वह उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली पुलिस को लेकर बात करेंगी। शनिवार को भी स्वाति ने दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों से मिलने के बाद एलान किया था कि अब वह दूसरी निर्भया दिल्ली में नहीं बनने देंगे।

-----------------

chat bot
आपका साथी