बिसाहड़ा कांड : इकलाख के तीन भाइयों को मिला पांच-पांच लाख का चेक

जागरण संवाददाता,ग्रेटर नोएडा : बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर की रात हुई इकलाख की मौत के मामले में मुख्य

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 11:11 PM (IST)
बिसाहड़ा कांड :  इकलाख के तीन भाइयों को  मिला पांच-पांच लाख का चेक

जागरण संवाददाता,ग्रेटर नोएडा : बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर की रात हुई इकलाख की मौत के मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। इकलाख के परिवार को तीस लाख रुपये का चेक दिया जा चुका है। जबकि उसके तीन भाइयों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक शनिवार शाम दिया गया।

एनटीपीसी गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी एनपी ¨सह ने इकलाख के तीन भाई जमील, अफजाल और जान-मोहम्मद को पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया।

इसके अलावा ऊंचा अमीरपुर में पुलिस की गोली से घायल हुए राहुल को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से मिले 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। एसडीएम दादरी राजेश कुमार ¨सह व ग्राम प्रधान सुरेश यादव ने संयुक्त रूप से शनिवार को राहुल के घर जाकर उसके पिता राजेंद्र ¨सह को चेक सौंपा। घायल राहुल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

chat bot
आपका साथी