कोरोना के 1295 नए मामले व 57 की मौत

राज्?य ब्?यूरो नई दिल्?ली राजधानी में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है। पिछले चार दिन से लगातार कोरोना के मामले एक हजार से अधिक आ रहे हैं और हर दिन यह पिछला रिकॉर्ड तोड रहा है। रविवार को 1295 नए मामले आए जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकडा है। कोरोना कितनी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है इसका अंदाजा इस तथ्?य से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिन में ही दिल्?ली में 45

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:40 PM (IST)
कोरोना के 1295 नए मामले व 57 की मौत
कोरोना के 1295 नए मामले व 57 की मौत

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली

राजधानी में हर रोज न सिर्फ एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, बल्कि यह आंकड़ा नए-नए रिकॉर्ड भी बना रहा है। रविवार को 1295 नए मामले मिले, जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकडा है। पिछले चार दिन में ही दिल्ली में 4588 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 57 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इनमें से चार मरीजों की मौत 30 मई को हुई है। अन्य मरीजों की मौत पांच अप्रैल से 29 मई के बीच विभिन्न अस्पतालों में हुई थी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पताल मरीजों की मौत की रिपोर्ट देर से विभाग को भेज रहे हैं। इस वजह से उन मरीजों की मौत के आंकडे अब स्वास्थ्य विभाग अपनी रिपोर्ट में शामिल कर रहा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 416 मरीज ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 19,844 हो गए हैं। इसमें 8478 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 473 की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में 10,893 सक्रिय मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 2586 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 208 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं और 43 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में 158 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 624 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 5781 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वे अपने घर में ही रहकर इलाज करा रहे हैं। 30 अप्रैल तक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 3515 थे। मई में 16,329 मामले सामने आए। एक सप्ताह में सामने आए मामले

25 मई- 635

26 मई- 412

27 मई- 792

28 मई- 1024

29 मई- 1106

30 मई- 1163

31 मई- 1295

-----------------

कुल- 6427

chat bot
आपका साथी