राज्यसभा में नियुक्तियों पर केंद्र से जवाब तलब

जासं, नई दिल्ली : हाई कोर्ट ने राज्यसभा में संयुक्त सचिव व उसके उच्च स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति

By Edited By: Publish:Wed, 26 Aug 2015 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2015 08:23 PM (IST)
राज्यसभा में नियुक्तियों पर 
केंद्र से जवाब तलब

जासं, नई दिल्ली : हाई कोर्ट ने राज्यसभा में संयुक्त सचिव व उसके उच्च स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति पर केंद्र सरकार से दोबारा से जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी व न्यायमूर्ति जयंत नाथ ने कहा कि पूर्व में पूछे जाने के बाद भी सरकार मामले में जवाब दाखिल क्यों नहीं कर रही है। अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह मामले में दो हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करे। मामले की सुनवाई 28 सितंबर को होगी। इससे पूर्व 22 अप्रैल को अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब देने को कहा था। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने जवाब दाखिल किया, लेकिन कुछ प्वाइंट पर जवाब दायर करने के लिए उन्हें अतिरिक्त हलफनामा दायर करना होगा। पेश मामले में एनजीओ सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने याचिका दायर की थी। याचिका में राज्यसभा में अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी गई है।

chat bot
आपका साथी