जीबी पंत पॉलिटेक्निक की प्लेसमेंट अफसर निलंबित

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जीबी पंत पॉलिटेक्निक की ट्रेनिंग एं

By Edited By: Publish:Sat, 22 Aug 2015 10:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2015 10:58 PM (IST)
जीबी पंत पॉलिटेक्निक की प्लेसमेंट अफसर निलंबित

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में जीबी पंत पॉलिटेक्निक की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर दीप्ति मल को निलंबित कर दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के सलाहकार (एंटी करप्शन ब्यूरो) गोपाल मोहन के मुताबिक एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1031 पर एक शिकायत मिली थी कि जीबी पंत पॉलिटेक्निक में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में नौकरी के लिए छात्रों से रिश्वत ली जाती है। शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने मामले की तहकीकात की। दस्तावेजों की छानबीन और पड़ताल में पाया गया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर दीप्ति मल नौकरी लगवाने के लिए मैकेनिकल स्ट्रीम के को-ऑर्डिनेटर और एक छात्र रुपेश के माध्यम से छात्रों से रिश्वत लेती थीं। नौकरी लगवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी सहारा लिया जाता था। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है। उधर, मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार का एक सूत्रीय एजेंडा है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम पूरा नहीं कर पाता है या ठीक से नहीं कर पाता है तो उनको अपने काम में सुधार करने के लिए मौका जरूर दिया जाएगा। लेकिन, यदि कोई जानबूझ कर लापरवाही करता है या गड़बड़ी करता है या फिर भ्रष्टाचार करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी