वजीफा न देने पर अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : उत्तर-पूर्वी जिले के गौतमपुरी इलाके में स्थित सर्वोदय बाल वि

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 03:55 AM (IST)
वजीफा न देने पर अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

उत्तर-पूर्वी जिले के गौतमपुरी इलाके में स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में बुधवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जब यहां पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों के अभिभावक स्कूल में पहुंच गए और बच्चों के रुके हुए वजीफे के पैसे देने की मांग करने लगे। प्रधानाचार्य ने उन्हें तरह-तरह के आश्वासन दिए, लेकिन अभिभावक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने स्कूल में नारेबाजी शुरू कर दी और प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए। इससे स्थिति बिगड़ने लगी। इस वजह से प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। अंत में लिखित आश्वासन के बाद वह मानें।

स्कूल में प्रदर्शन कर रहे अभिभावक शकील व अन्य ने कहा कि प्रधानाचार्य की मनमानी से बच्चों को वजीफा नहीं दिया जा रहा है। हर बार परिजन इस बारे में बात करते थे। उन्हें कहा जाता था कि फंड नहीं आ रहा है, जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन की ओर से गड़बड़ी की जा रही है। इसी वजह से अभिभावक इकट्ठे होकर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। शकील कहते हैं कि अगर सभी बच्चों को मिलने वाली राशि को जोड़ लिया जाए तो यह राशि लाखों रुपये होगी। वे कहते हैं कि यहां सवाल यह उठता है कि जब सरकार की ओर से यह राशि उपलब्ध करवाई जाती है तब स्कूल प्रशासन की ओर से उसे क्यों नहीं दिया जा रहा है। अब प्रधानाचार्य ने लिखित में यह आश्वासन दिया गया है कि 22 मई तक सभी बच्चों को वजीफा दे दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी