प्राचार्य के घर नकदी समेत लाखों के गहने चोरी

जासं, बाहरी दिल्ली : रानीबाग इलाके में चोरों ने एक प्राचार्य के घर से एक लाख रुपये की नकदी व नौ लाख

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 12:18 AM (IST)
प्राचार्य के घर नकदी समेत लाखों के गहने चोरी

जासं, बाहरी दिल्ली : रानीबाग इलाके में चोरों ने एक प्राचार्य के घर से एक लाख रुपये की नकदी व नौ लाख रुपये कीमत के जेवरात की चोरी कर ली। वारदात के समय घर में कोई नहीं था। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है। रानीबाग थाना पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार निजी स्कूल में बतौर प्रि¨सपल कार्यरत उमा मलिक रानीबाग इलाके में परिवार के साथ रहती हैं। पति सोमनाथ रेलवे में बडे़ ओहदे पर तैनात हैं। शुक्रवार की सुबह दोनों अपने काम पर चले गए थे। शाम को जब वह स्कूल से लौटीं तो उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया। अंदर जाकर देखा कि कमरे में अलमारियों के ताले टूटे पडे़ हैं और उनमें रखे रुपये, गहने व विदेशी करेंसी आदि गायब थे। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका।

chat bot
आपका साथी